![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
सिकन्दरपुर(बलिया)। थाना क्षेत्र के महुलानपार गांव में सुदालत राम के घर में सोमवार की रात चोरो ने घर का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया. घर वालों के जग जाने के कारण ग्रामीणों ने एक चोर पकड़ लिया गया. जबकि एक भागने में सफल हो गया. पकड़े गए चोर को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया है.