अनुपस्थित मिले तो वेतन काटने का आदेश

बैरिया (बलिया)। शिक्षा क्षेत्र मुरलीछपरा में शनिवार को खण्ड शिक्षाधिकारी राकेश सिंह लगभग एक दर्जन प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. जांच के दौरान अनुपस्थित पाए गए आठ अध्यापकों का एक दिन का वेतन काटने, एक अध्यापक का वेतन रोकने तथा एक अध्यापक के निलम्बन की संस्तुति की.

जानकारी के अनुसार प्र.वि.सोनबरसा नं.1 पर गन्दगी का अम्बार और एक शिक्षिका की अनुपस्थिति को देखते हुए तीन दिन के अन्दर स्पष्टीकरण मांगा. वहीं कन्या पूर्व मा.वि. सोनबरसा पर तीन शिक्षक अनुपस्थित मिले, तथा पैंसठ नामांकन के सापेक्ष छः छात्र की उपस्थिति पर प्रधानाध्यापक अजय कुमार गुप्ता अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने की संस्तुति की क्योंकि छः छात्रों की उपस्थिति पर मध्याह्न भोजन पंजिका पर अड़तालीस की संख्या अंकित था.

प्रा.वि. सोनकी भांट पर प्र.अ. उपेन्द्र सिंह, आशीष सिंह अनुपस्थित मिले, उ.प्रा.वि.सोनकी भांट पर अभिलेख उपलब्ध न कराने पर शैलेन्द्र चन्द्र सिंह को निलम्बित, प्रा.वि. कर्ण छपरा पर मनोज कुमार, दानबहादुर सिंह, नीतू सिंह अनुपस्थित पाए गए. इस दौरान कर्णछपरा, सावन छपरा तथा कुछ अन्य विद्यालयों की व्यवस्था सही मिली. उ.प्रा.वि. दोकटी पर सहायक अध्यापक द्वारा अभिलेख उपलब्ध नहीं कराया जा सका, क्योंकि प्रधानाध्यापक विजय कुमार राम अवकाश पर थे. खण्ड शिक्षाधिकारी ने कहा की, कार्य नही – वेतन नही के तर्ज पर अनुपस्थित अध्यापकों कि एक दिन का वेतन काटा जाएगा. यह निरीक्षण लगातार चलता रहेगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’