बलिया. स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान बुधवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय नेहाता शिक्षा क्षेत्र नवानगर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई. जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों ने मतदाता जागरूकता रैली में प्रतिभाग लिया. इस कार्यक्रम में मतदान से संबंधित चित्र एवं रंगोली के माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया. लोगो ने संकल्प लिया कि चुनाव में जाति,धर्म, नस्ल, भाषा, समुदाय के आधार पर प्रभावित हुए बिना निर्भीक होकर मतदान करेंगे. देश के नागरिक होने के नाते लोकतंत्र को मजबूत बनाये रखना हम सब का कर्तव्य है.
इस कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं को निर्देशित किया है कि 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को मतदाता सूची में ज्यादा से ज्यादा सम्मिलित किया जाय. मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं जिन व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी है उनका नाम मतदाता सूची से हटवाने के संबंध में टिप्स बतायी गयी. इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि भारतीय संविधान ने हमें मत का अधिकार देकर अपने मनपसंद प्रतिनिधि को चुनने का अधिकार दिया है. हम सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए.
इसी क्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय लिलकर नवानगर में भी स्कूली बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई. रैली के माध्यम से बच्चों ने लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया.
,(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)