गाजीपुर। बाराचवर ब्लाक स्थित रामसुमेर सूर्यवंशी महिला महाविद्यायल देवस्थली डाही के प्रांगण में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का उद्घाटन जहूराबाद विधानसभा के सपा प्रत्याशी महेंद्र चौहान ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया. उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्र की सेवा करना हम सभी भारतवासियो का परम कर्तव्य बनता है. महाविद्यालय से ही गुरुजनों के द्वारा छात्र छात्राओं में राष्ट्रभक्ति जागृत किया जाता है.
इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा एनएसएस गीत सरस्वती वंदना के साथ साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से लोगो का मन मोह लिया. इनके बाद एनएसएस की छात्राओं द्वारा होने वाले विधानसभा चुनाव के तहत मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली के दौरान लोगों से अपील किया गया कि होने वाले विधान सभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की गयी तथा शिविर के प्रथम दिन प्राथमिक विद्यालय सिपाह के प्रांगण की साफ सफाई शिविरार्थियों द्वारा की गयी.
इस दौरान सीता सिंह, पूजा सिंह, सरोज यादव, आंशिक मिश्रा, अर्चना यादव, शालिनी सिंह, सीमा गुप्ता, वंदना यादव, प्रियंका, लालशा, आराधना आदि छात्राएं मौजूद रही. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गामा राम, अजय कुमार सिंह, गार्गी तिवारी का कार्यक्रम के दौरान योगदान रहा. कार्यक्रम में डॉ. प्रेमचन्द राम, राकेश सिंह, दुर्गेश सिंह, विवेक सौरभ, नवल किशोर यादव, जयप्रकाश प्रजापति, बीना सिह आदि मौजूद रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सानन्द सिंह ने किया तथा संचालन कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार सिंह ने किया. अंत में महाविद्यालय के प्रबंधक स्वामीनाथ सिंह ने आए हुए आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट किया.