राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दीनदयाल शाखा के स्वयंसेवकों ने बलिया बलिदान दिवस पर किया वृहद पौधरोपण
बलिया. बलिया बलिदान दिवस के अवसर पर ‘वृक्ष धरा का भूषण, दूर करें प्रदूषण’ के स्लोगन के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलिया नगर में लगने वाली दीनदयाल शाखा के स्वयंसेवको द्वारा शाखा क्षेत्र के अंतर्गत अधिवक्ता श्री अनिल सिंह जी के आवास के सामने स्थित खाली जमीन पर मा. सह नगर संघचालक परमेश्वरनश्री, जिला कार्यवाह हरनाम, जिला सेवा प्रमुख डॉ. सन्तोष तिवारी की उपस्थिति में वृहद वृक्षारोपण किया गया जिसके अंतर्गत आंवला, बेल, अमरूद, छितवन आदि पौधों का रोपण किया गया.
ज्ञात हो कि जिले भर में हो रहे वृक्षारोपण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलिया के पर्यावरण विभाग के बैनर तले हो रहा है.
इस अवसर पर दीनदयाल शाखा के शाखा कार्यवाह पंचनन्द सिंह ने वृक्षों का जीवन में उपयोगिता के बारे में बताते हुए कहा कि वृक्ष हमारे जीवन से जुड़ा हुआ है. वृक्ष हमें जीवनदायी ऑक्सीजन देता है, हमें जीवंत रखता है व स्वस्थ रखता है. उन्होंने आह्वान किया कि सभी को अपने घरों के आगे या जहां जगह हो वहां वृक्ष अवश्य लगाएं.
इस अवसर पर उपरोक्त बंधूओं के साथ शमशेर बहादुर सिंह, अधिवक्ता अनिल सिंह, अधिवक्ता सतेंद्र, राजेश, शाखा सेवा कार्यकर्ता दिवाकर, जयशंकर, प्रशांत, बब्बन, अनिल द्वितीय, वीरेंद्र, अनूप चतुर्वेदी , भीम, मुन्ना आदि स्वयंसेवक बन्धु उपस्थित थे.