भोजपुरिया मिजाज की थाती विवेकी राय चल दिए

गाज़ीपुर। यश भारती से सम्मानित विख्यात साहित्यकार डॉ. विवेकी राय का वाराणसी में लंबी बीमारी के बाद मंगलवार की भोर 4.00 बजे निधन हो गया. बड़ी बाग मुहल्ला निवासी डॉ. विवेकी राय की तबियत एक सप्ताह से खराब चल रही थी. उन्हें वाराणसी के एक अस्पताल में भरती कराया गया था. हालत गंभीर होने के कारण उन्हें वाराणसी स्थित गैलेक्सी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.

https://ballialive.in/11585/dr-viveki-rai-was-to-pay-homage-to-the-influx-of/

मंगलवार को भोर में उनका निधन हो गया. डॉ. विवेकी राय को हिंदी साहित्य में उनके योगदान की मान्यता के लिए 2001 में महापंडित राहुल सांकृत्यायन अवार्ड और 2006 में यश भारती अवार्ड से सम्मानित किया गया था. साथ ही और कई अन्य सम्मानों से सम्मानित थे. डॉ. विवेकी राय भोजपुरी साहित्य सृजन में भी समान रूप से सक्रिय रहे. उनके निधन से जनपद में शोक की लहर दौड गई. मंगलवार दिन में 12 बजे से उनकी अंतिम यात्रा, केंद्रीय विद्यालय डीएलडब्ल्यू, कंचनपुर वाराणसी से रवाना होगी.

19 नवम्बर 1924 में गाजीपुर के सोनवानी गांव में जन्म लेने वाले डॉ. विवेकी राय नगरीय जीवन के ताप से ताई हुई मनोभूमि पर ग्रामीण जीवन के प्रति सहज राग की रस वर्षा के समान अपनी रचनाओं से हजारी प्रसाद द्विवेदी, कुबेरनाथ राय और विद्यानाथ मिश्र की कतार के रचनाकार गिने जाते हैं. “मनबोध मास्टर की डायरी” और “गंवई गंध गुलाब” जैसे ललित निबंध के साथ “सोनामाटी” जैसे उपन्यासों से पाठकों को ग्रामीण परिवेश की ताजी हवा का अहसास करा दिया था.

हिंदी के साथ ठेठ भोजपूरी भाषा का साहित्य साधक “गंगा जमुना सरस्वती”, “जनता के पोखरा”,” अमंगलहारी” जैसी कृतियों को देकर आज चिरनिद्रा में सो गया. डॉ. विवेकी राय के निधन पर राजेश राय पप्पू प्रबन्धक जनता जनार्दन इण्टर कालेज गांधीनगर, डॉ. दिनेश सिंह प्रधानाचार्य जनता जनार्दन इण्टर कालेज गांधीनगर, फादर पी विक्टर प्रधानाचार्य हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर, हैदर अली खान टाईगर प्रदेश सचिव सपा, नर्वदेश्वर राय पूर्व प्रधानाचार्य गांधीनगर, डॉ सानन्द सिंह, कृष्णा नन्द राय, श्याम राज तिवारी, हिमांशु राय प्रधान, राजेश राय प्रधान प्रतिनिधि, अभिषेक राय, श्याम बहादुर राय, दिनेश राय गुड्डू, श्याम नरायण यादव प्रधान, वेद प्रकाश यादव प्रधान, अभिजीत राय हिमांशु, आशीष राय गोलू प्रबन्धक सरजू राय मेमोरियल डिग्री कालेज गांधीनगर समेत ढेर सारे लोगों ने गहरा दु:ख व्यक्त किया है.

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’