रेवती(बलिया)। स्थानीय विकास खण्ड के डवाकरा हाल में लमुही ग्राम सभा के बीडीसी सदस्य पद की चुनावी मतगणना में पुत्र ने पिता के निधन के पश्चात रिक्त हुई सीट पर 2 मतों के अंतर से जीत हासिल किया. ज्ञातव्य हो कि बीडीसी सदस्य जगदीश यादव के निधन के पश्चात 22 फरवरी को लमुही ग्राम सभा में उपचुनाव हुआ था. जिसमें 787 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. चुनावी मतगणना के बाद घोषित परिणाम में विपिन बिहारी ने 380 मत प्राप्त करते हुए अपने नजदीकी रुदल 378 को 2 मतों के अन्तर से पराजित किया. 29 मत अवैध पाये गये. मतगणना को लेकर दोनों पक्षों में नोकझोंक भी होता रहा. लेकिन मौके पर मौजूद प्रशासन ने गरम माहौल को शांत कराया. विजयी प्रत्याशी विपिन बिहारी को थानाध्यक्ष सुरेश सिंह ने पुलिस वैन से घर पहुंचाया. तदोपरांत समर्थक अबीर-गुलाल उड़ाते हुए ढोल-ताशे के साथ जीत का जश्न मनाया. एसडीएम बैरिया राधेश्याम पाठक सीओ बैरिया उमेश कुमार,अविनाश सिंह, आरओ अशोक कुमार श्रीवास्तव, एआरओ केडी यादव, बीडीओ वीरभानु सिंह, एडीओ पंचायत कविंद्रनाथ राय सहित दो दर्जन से अधिक पुलिस के जवान मुस्तैद रहे.