भूमि विवाद में हिंसक संघर्ष, होमगार्ड समेत आठ जख्मी
बलिया. उभांव थाना के पिपरौली बड़ागांव में शनिवार को हुए हिंसक संघर्ष में दोनों पक्ष से आठ लोग जख्मी हो गए. जिससे गांव में तनाव व्याप्त हो गया.
सूचना मिलते ही उभांव इंस्पेक्टर डीके श्रीवास्तव दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. घायलों में एक होमगार्ड प्रभुनाथ 60 वर्ष, नागेंद्र 27 वर्ष पुत्र प्रभुनाथ, संतलाल 18 वर्ष पुत्र प्रभुनाथ, सरोजनी 23 वर्ष पुत्री प्रभुनाथ, सुशीला देवी 50 वर्ष पति प्रभुनाथ और दूसरे पक्ष से हरिद्वार प्रसाद 45 वर्ष एवं इनके पुत्र धन्नू कुमार 22 वर्ष, चिंता देवी 42 वर्ष पत्नी हरिद्वार शामिल हैं. सभी को सर में गंभीर रूप चोट लगी है.
इनमें नागेंद्र की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी को इलाज के लिए सीयर सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उभांव इंस्पेक्टर डीके श्रीवास्तव, चौकी इंचार्ज देवेंद्र प्रजापति ने अस्पताल पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली. बताया जा रहा है कि गांव में सरकारी रोड फेंका जा रहा था.
इस दौरान सड़क किनारे चक के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए और देखते ही देखते लाठी डंडे चलने लगे. जिससे हुए हिंसक संघर्ष में आठ लोग जख्मी हो गए. वहीं घटना के बाद उभांव पुलिस पांच लोगों को हिरासत में लेकर कर पूछताछ कर रही है.
-
आशीष दुबे की रिपोर्ट
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/