बांसडीह/सहतवार : सहतवार नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 8 की रिक्त सीट पर हुए चुनाव में नीरज सिंह गुड्डू समर्थित प्रत्याशी बिमला देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा समर्थित उम्मीदवार निर्मला देवी को 333 मतों से हराकर सभासद का चुनाव जीत लिया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सहतवार नगर पंचायत के वार्ड नं आठ की सभासद चाँदनी देवी की कुछ दिनों पहले मृत्यु हो गई थी. रिक्त हुए सभासद पद के लिए 14 जनवरी को मतदान हुआ था. उसकी गिनती बांसडीह तहसील सभागार में सम्प्पन्न हुई.
बिमला देवी पत्नी धनजी पटेल ने 490 मत हासिल क.र अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्मला देवी माता सोनू पटवा को 333 मतों से हरा दिया. इस चुनाव में कुल 674 मत पड़े थे. इन दोनों के अलावा रक्षा देवी को 4 मत, नोटा 2 मत और 21 अवैध वोट पड़े थे.
विजयी उम्मीदवार बिमला देवी को निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार गुलाबचन्द्रा ने प्रमाण पत्र दिया.
इनकी जीत पर प्रसपा के महासचिव नीरज सिंह गुड्डू, मुन्ना सिंह, धुरूप कुमार सिंह आदि ने बधाई दी है.