बेल्थरारोड, बलिया. क्षेत्र के फरसाटार से करनी स्कूल तक चल रहे सड़क के पिच कार्य मे ठेकेदार द्वारा घटिया कार्य कराए जाने पर शुक्रवार को भाजपा वरिष्ठ नेता डाक्टर दयानन्द वर्मा के व भाजपा मंडल अध्यक्ष सुधीर मिश्र के अगुवाई में गुणवत्ता विहीन हो रहे सड़क निर्माण को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने सड़क के पिच कार्य को रोक दिया.
इस मौके पर डा. दयानन्द वर्मा ने कहा कि जो मानक है उसके अनुरूप सम्बंधित ठेकेदार द्वारा सड़क का पिच नहीं कराया जा रहा है. जिसको लेकर ग्रामीण उग्र हो गए. गुणवत्ता विहीन कार्य होने से सड़क शीघ्र टूट जाएगी. उन्होंने कहा कि जो पिच कार्य हुआ है उसका पुनर्निर्माण हो और मानक के अनुरूप कार्य होने पर ही पिच कार्य शुरू होगा. इसके बाद ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए रोलर के सामने खड़ा होकर रोक दिया. और ठेकेदार मुर्दा बाद के नारे लगाये.
इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान तेलमा जमालुद्दीनपुर छोटे लाल यादव, पड़सरा नदौली ताज पुर सुधीर राजभर, ग्राम पंचायत रामपुर चंदेला दिलीप राजभर, ग्राम पंचायत शाहपुर अफगान प्रधान प्रतिनिधि अनिल गुप्ता, ग्राम पंचायत रछौली विवेकानंद मिश्र,वरिष्ठ , समाज सेवी डाक्टर मुकेश मौर्या, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मुन्ना यादव, मुन्ना गुप्ता, सुनील पान्डेय, बिनोद गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, मनोज गौतम, बेचु पान्डेय, नवीन ठाकुर, आशीष पान्डेय क्षेत्र पंचायत सदस्य, पारस यादव आदि मौजूद रहे.
दो बाईक की टक्कर में एक गम्भीर रुप से घायल
बेल्थरारोड, बलिया. भीमपुरा थाना क्षेत्र के उधरन व सिकरिया ग्राम के बीच गुरुवार की देर शाम 7 बजे दो बाईक की टक्कर में एक गम्भीर रुप से चोटिल हो गया. आनन फानन में स्थानीय व राहगीरों की मदद से घायल को सीयर समुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार के लिये दाखिल किया गया, जहां पर चिकित्सा डाक्टर ने घायल की प्राथमिक उपचार के बाल जिला सदर अस्पताल के लिये रेफर कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार पिन्टू राजभर 28 वर्ष ग्राम नावनगर थाना सिकन्दपुर का निवासी बताया गया. वह अपने दोस्त मुकेश कुमार के साथ रतनपुर से एक शादी कार्यक्रम में सामिल होने के लिये बाईक पर सवार हो कर मधुबन थाना क्षेत्र के परसिया ग्राम सभा में जा रहे थे, तभी दो बाईक की आमने सामने की टक्कर हो गई जिसमें वह चोटिल हो गई. सूचना पाकर परिजन अस्पताल पहुंच गए और घायल को अपने निजीसाधन से प्राथमिक उपचार के लिये रवाना हुए.
(बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)