बांसडीह: भारतीय परंपरा ग्रामीण संबंधों से ही हमारी संस्कृति को संबल देती है. युवाओं में अपनी संस्कृति के प्रति उत्सुकता जगाने का कार्य खरौनी में हो रहा है. गांव के लोगों को बधाई. यह बात प्रदेश के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने कही.
वह खरौनी के शिक्षण संस्थान में आयोजित ग्राम गौरव सम्मान के बाद संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रतिभा ही हमारे लिए प्रेरणादायी है.
मंत्री ने कहा कि इस गांव की बेटी दिशा सिंह का चयन खोखो की टीम में होना गर्व की बात है. ग्राम गौरव सम्मान में अतिथियों द्वारा हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में सेना में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सात, पुलिस के नौ और अन्य क्षेत्रों में कुल 22 लोगों को सम्मानित किया गया. विशिष्ट अतिथि प्रांत प्रचारक सुवाष जी ने गांव की प्रतिभाओं के सम्मान का क्रम चलते रहने की कामना की.
कार्यक्रम में प्रधान निशा सिंह, जिला संघ चालक भृगू जी, रामजी सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जितेंद्र सिंह, घनश्याम चौबे, हरेराम सिंह आदि भी मौजूद थे. अध्यक्षता बलराम सिंह संचालन शर्मा नाथ यादव और आभार आलोक सिंह ने जताया.