प्रधान ने खुली बैठक मे नियमों का उल्लंघन करने का लगा आरोप, उपजिलाधिकारी को सौंपा पत्र

बैरिया(बलिया)। विकास खण्ड मुरली छपरा के कोड़रहा नौबरार की प्रधान रूबी सिंह ने सोमवार को एसडीएम बैरिया अवधेश कुमार मिश्र को पत्र देकर नही प्रस्तावित होने वाली कोटे की दुकान मे शासनादेश का पालन करने की मांग की है. पत्र मे उल्लेख किया गया है कि ग्राम पयांयत में कोटेदार मैनेजर सिंह की दुकान निरस्त है. वह मामला न्यायालय मे विचाराधिन है. जनता की सुविधा के लिए नई दुकान प्रस्ताव की खुली बैठक हुई. जिसमे मारपीट भगदड़ हो गयी. असुरक्षा के चलते बैठक से मुझे जाना पड़ा. और भी काफी संख्या मे ग्रामीण वहां से चले गये. ऐसे में ब्लाककर्मियो ने कार्यवायी को स्थगित नही किया. मेरे अनुपस्थिति मे मैनेजर सिंह जिनकी दुकान निरस्त है, की बहू विद्यावती देवी को प्रथम प्रत्याशी बना कर एक पक्षीय कार्यवाही आगे बढाते हुये उनके ही पूरे परिवार का हस्ताक्षर कराया गया है. जबकि शासनादेश सख्या 2715/दिनांक17/08/2002 के पैरा दस के क्रम सख्यां (ङ)मे स्पष्ट है कि अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष हो, और परिवार मे किसी के नाम दुकान आवन्टित न हो, ऐसे मे शासनादेश के खिलाफ किसी को स्वार्थवश लाभ देना अनुचित है. पत्र का संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने वीडीओ मुरली छपरा व आपूर्ति विभाग से जांचोपरान्त आख्या मागां है, साथ ही शासनादेश को वरीयता देने का आदेश दिया है. नये कोटे की दुकान को लेकर गांव में तनाव की स्थिति है.ज्ञात रहे कि इस दुकान के लिये होने वाले खुली बैठक मे प्रधान ने पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था व सक्षम अधिकारियों की उपस्थिति की मांग की थी. इसके पूर्व हुयी बैठक मे भी हंगामा हुआ था.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’