गड़वार, बलिया. करनई ग्राम सभा के ग्राम प्रतिनिधि कुंज बिहारी के साथ सैकड़ों ग्राम के लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट को शराब की दुकान को व हटाने को लेकर साथ ही गांव में चकबंदी जमीन को लेकर पत्रक सौंपा.
साथ ही उन्होंने मांग की कि उसको तत्काल जांच कर इस दुकान को यहां से हटाकर दूसरे जगह भेजा जाए. और हमें गांव में इस दुकान से आने जाने वाले बहन बेटियों को परेशानी होती है.
थाना रसड़ा का हिस्ट्रीशीटर गैंगेस्टर एक्ट का वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार
गड़वार. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राजकरन नय्यर जनपद बलिया द्वारा चलाये जा रहे वांछित वारण्टियों/ अभियुक्तों के धर पकड़ के सघन अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी महोदया के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 12.09.2022 को उ0नि0 नागेन्द्र पाण्डेय मय हमराह का0 मनीष कुमार, का0 राजेन्द्र सोनकर द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन, तलाश वांछित अभियुक्त/वारण्टी एवं दबिश में मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर माननीय न्यायालय श्रीमान् अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष सं0 5 जनपद बलिया वारण्टी मु0नं0 500/12 सम्बन्धित अ0सं0 61/03 धारा 2/3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट बनाम मैनेजर सिंह थाना गड़वार जनपद बलिया के द्वारा जारी एनबीडब्लू के अनुपालन में गैंगेस्टर ऐक्ट का वारण्टी अभियुक्त मैनेजर सिंह पुत्र स्व0 शमशेर सिंह निवासी छिब्बी थाना रसड़ा जनपद बलिया के घर पर व मिलने के सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गयी. जिसमें वारण्टी अभियुक्त मैनेजर सिंह पुत्र स्व0 शमशेर सिंह निवासी छिब्बी थाना रसड़ा जनपद बलिया को चोगड़ा चट्टी से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है. वारण्टी / अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय श्रीमान् विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट बलिया से जारी गैर जमानतीय वारण्ट के अनुपालन में न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा जा रहा है.
ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के मंडल प्रभारी ओम प्रकाश पाण्डेय के निवास पर एक शोक सभा का आयोजन
गड़वार. ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ जनपद बलिया के द्वारा एक शोक सभा का आयोजन संगठन के पत्रकार एवम् आजमगढ़ मंडल प्रभारी ओम प्रकाश पाण्डेय के निवास स्थान दामोदरपुर गड़वार में आयोजित की गई. जिसमें संगठन के शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र द्विवेदी के माताजी के निधन वरिष्ठ पदाधिकारी आनंद प्रकाश त्रिपाठी के माताजी के निधन एवं संगठन के लिए समर्पित युवा साथी डॉ दुर्गेश मणि पांडे के आकस्मिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की गई.
शोक सभा में उपस्थित संगठन के प्रांतीय महासचिव राजेश मिश्र ने कहा युवा साथी डॉ दुर्गेश मणि पांडे का निधन बहुत ही कष्ट दायक है. इस दुख की घड़ी में पूरा संगठन डॉ दुर्गेश मणि एवं सुरेंद्र द्विवेदी तथा आचार्य आनंद प्रकाश त्रिपाठी के परिवार के साथ खड़ा है एवं गहरी संवेदना व्यक्त कर रहा है शोक सभा में चेयरमैन केसरी नंदन त्रिपाठी, अध्यक्ष रिंकू दुबे, दयाशंकर तिवारी , विष्णु कुमार मिश्र, सत्येंद्र पाण्डेय , संजय पाण्डेय, करुणेश पाण्डेय, पिंटू पाठक रत्नाकर दुबे, आत्मा पाण्डेय, सुधीर चौबे, अवनीत तिवारी, सरोज दुबे, मनीष दुबे ,राघवेंद्र तिवारी, सुधीर तिवारी, श्री प्रकाश तिवारी, आशीष पाण्डेय, राजा पाण्डेय, सत्य प्रकाश ओझा, जितेंद्र तिवारी, पंकज मिश्रा, राघवेंद्र मिश्र गुड्डू तिवारी, राजू दुबे ,अमरनाथ तिवारी ,रामेश्वर तिवारी ,अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राम जी चौबे, मुकेश तिवारी और रिंकू पाण्डेय सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
(ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट)