शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया विजयदशमी और दुर्गा पूजन उत्सव

सिकंरपुर, बलिया. गुरुवार को रावण का पुतला दहन एवं पंडालों में स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ ही यहां दशहरा व दुर्गापूजनोत्सव शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ.

प्रारम्भ में रामभक्त मुख्य बाजार से दोपहर में जुलूस के रूप में रावण का पुतला लेकर बस स्टेशन चौराहा पर पहुंचे. जहां जय श्रीराम के गगन भेदी नारों के बीच पुतले को अग्नि के हवाले किया गया.

बाद में जल्पा चौक से सभी दुर्गा प्रतिमाओं का एक साथ  जुलूस निकाला गया, जो नगर के मुख्य मार्गों पर भ्रमण के बाद क्षेत्र के कठौड़ा स्थित घाघरा नदी के तट पर पहुंचा, जहां प्रतिमाओं का नदी जल में  विसर्जन किया गया.

प्रमुख रूप से पूर्व विधायक संजय यादव, गणेश सोनी, प्रयाग चौहान, संजय जायसवाल, डॉ उमेशचन्द, राकेश सिंह, लालबचन शर्मा, अशोक जायसवाल, लालबचन प्रजापति, बिहारी पाण्डेय आदि लोग मौजूद थे.

 

शांतिव्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन की तरफ से पर्याप्त पुलिस व पी ए सी बल की तैनाती के साथ ही उपजिलाधिकारी अखिलेश कुमार यादव, सी.ओ. भूषण वर्मा, कोतवाल योगेश यादव, चौकी प्रभारी मुरारी मिश्रा शुरू से अंत तक जुलूस के साथ लगे रहे.

(सिकंदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)