

बेल्थरारोड, बलिया. स्थानीय नगर के रोडवेज के निकट विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम द्वारा सोमवार को छापेमारी की गई. नगर में हड़कंप मच गया.
बेल्थरारोड बस स्टॉप के समीप एक स्वीट हाउस के दुकान पर विजिलेंस टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें दुकान का मीटर खराब मिला.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
वहीं बस डिपो के सामने एक मकान में मीटर में छेड़छाड़ पाई जाने पर कड़ी फटकार लगाई, तो वहीं मकान मालिक का कहना था. कि मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है, मीटर रीडिंग करने आने वाले व्यक्ति द्वारा ही हमारे मीटर के साथ छेड़छाड़ किया गया है.
एसडीओ विद्युत अजय कुमार मिश्र मकान मालिक के ऊपर भड़क उठे उन्होंने कहा कि अगर आपके मीटर के साथ कोई भी छेड़छाड़ होती है तो इसकी सूचना आप तुरंत बिजली विभाग कार्यालय पर देती. इसलिए आप के विरुद्ध कार्रवाई होनी तय है. अचानक विजलेंस टीम के आने से नगर में हड़कंप मच गया था.
चेकिंग अभियान में विजिलेंस टीम में इस्पेक्टर पंकज कुमार, कांस्टेबल रत्नेश त्रिपाठी, कांस्टेबल अमरेश कुमार, एसडीओ अजय कुमार मिश्रा, इत्यादि लोग मौजूद रहे. कितनो के ऊपर विभाग कार्यवाही करता है अभी प्रक्रिया में होने के नाते सुलभ नहीं हो सका है.
(बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)
