रसड़ा (बलिया)। स्थानीय नगर के ऐतिहासिक प्रसिद्ध रामलीला गुरुवार की रात प्रभु श्रीराम के राज्याभिषेक के साथ सम्पन्न हुआ. नगर के ब्रम्हस्थान को रामलीला कमेटी द्वारा आर्कषक ढंग से अयोध्या का रूप देकर भव्य मंच का निर्माण किया गया था. जहां पूरी रात सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच भोर मे अपने गणों के साथ पहुंचे भोलेदानी शिव जी ने प्रभु श्रीराम को राज तिलक लगाकर अयोध्या की राजगद्दी सौपी. इसके पूर्व लंकापति रावण का वध कर प्रभु श्रीराम, विभीषण को राजतिलक लगाकर लंका की कमान सौप अयोध्या पहुंचे. जहां भईया राम, माता जानकी व लक्ष्मण के आने की सूचना पाकर भरत जी काफी खुश होते है. वे पूरे अयोध्यावासियों को साथ लेकर उनके आगवानी मे निकल पड़ते है. रास्ते मे भैया भरत को देख प्रभु श्रीराम उनको गले लगाते हुए उन्हे अयोध्या लेकर लौटते है. चारो तरफ खुशियों का ठिकाना नही रहता है. लोग फूल-माला लेकर उनका भव्य तरीके से स्वागत करते है. बतौर मुख्य अतिथि विधायक उमाशंकर सिंह ने प्रभु श्रीराम, माता जानकी, लक्ष्मण सहित हनुमान का आरती कर पूजा पाठ किये. उन्होंने लोगो से आपसी सौहार्द कायम रखने की अपील किया. इस मौके पर रामलीला कमेटी मेला के सुव्यवस्थित संचालन मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने वाले सद्स्यों को उपहार आदि भेटकर उन्हे सम्मानित किया. दर्शको को मनोरंजन के लिये भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भरत सिंह, ज्योति माही एवं मोहनी सिन्हा ने अपनी गीतों के द्वारा लोगो को मक्ति के सागर में गोता लगवाया.