19 सितम्बर तक विद्युत समाधान सप्ताह, उपकेन्द्र पर करें अपनी शिकायत दर्ज

सभी उपकेंद्रों पर शिविर आयोजित कर शिकायतों का हो रहा निस्तारण

बलिया. 12 सितम्बर से 19 सितम्बर तक सभी उपकेन्द्रों पर शिविर आयोजित कर इस सप्ताह को “विद्युत समाधान सप्ताह” के रूप में मनाया जा रहा है. इन शिविरों में विद्युत उपभोक्ताओं की विभिन्न प्रकार की शिकायतों का समाधान किया जायेगा.

 

अधीक्षण अभियंता कार्यालय के कार्यालय अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि विद्युत उपभोक्ताओं से उनके बकाये विद्युत बिलों का भुगतान प्राप्त करना एवं बिल सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण, कनेक्शन या लोड बढ़ाने या मीटर लगाने के आवेदन पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी. सभी प्रकार के विद्युत संयोजन (कनेक्शन) से सम्बन्धित शिकायतों का त्वरित निस्तारण, ट्रांसफार्मर फीडर, लोड/वोल्टेज अथवा जर्जर तार जैसी शिकायतों का हरसम्भव निदान भी होगा। झूल रहे ढीले तार अथवा विद्युत दुर्घटना की आशंका वाली लाईन/परिवर्तक के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों के अलावा विद्युत उपभोक्ताओं के परिसरों पर स्थापित जले/खराब/क्षतिग्रस्त मीटरों को बदलने के साथ-साथ पुराने मीटरों के स्थान पर नवीन मीटर स्थापित कराने का कार्य व अन्य विद्युत सम्बन्धी समस्याओं से सम्बन्धित निवेदनों एवं सुझावों पर विचार होगा.

 

शिविर के आयोजन एवं संचालन की जिम्मेदारी स्थानीय अवर अभियन्ताओं व उप खण्ड अधिकारी को दी गयी है. शिविर का अनुश्रवण क्षेत्रीय स्तर पर मुख्य अभियन्ता (वितरण), मण्डल स्तर पर अधीक्षण अभियन्ता (वितरण) एवं खण्ड स्तर पर अधिशासी अभियन्ता (वितरण) करेंगे.

 

 

 

दो दिनों में 712 शिकायतों का निस्तारण

इसके तहत दो दिनों में 43 उपकेन्द्रों पर शिविर के माध्यम से 979 शिकायतें प्राप्त हुई एवं 712 का निराकरण भी किया गया. अधीक्षण अभियंता ने बताया है कि उपभोक्ताओं को कोई दिक्कत हो तो निकटतम उपकेन्द्र पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं एवं शीघ्र अतिशीघ्र समस्या का निराकरण करवाना सुनिश्चित करें.

 

 

 

पेंशन अदालत अब 20 सितम्बर को

बलिया. राज्य सरकार के सेवानिवृत्त/ मृत सरकारी सेवकों के लम्बित पेंशन/ पारिवारिक पेंशन यथास्थान निस्तारित किये जाने के उद्देश्य से 19 सितम्बर को प्रातः 11 बजे मण्डलायुक्त महोदय की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में पेंशन अदालत का आयोजन किया गया था. अपरिहार्य कारण से तिथि में संशोधन करते हुए अब 20 सितम्बर को 11 बजे यथा स्थान पर आयोजित किया जायेगा. यह जानकारी वरिष्ठ कोषाधिकारी ममता सिंह ने दी है.

 

 

माह जुलाई का खाद्यान्न 14 से 20 सितंबर के मध्य निःशुल्क होगा वितरण

बलिया. जनपद के समस्त अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को सूचित करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया है कि माह जुलाई के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का खाद्यान्न 14 से 20 सितंबर के मध्य प्रति यूनिट पांच किग्रा (केवल चावल) खाद्यान्न नि:शुल्क अपने उचित दर विक्रेता से प्राप्त करें. साथ ही जिन कार्ड धारकों के अंगूठा ई-पास मशीन पर आधार प्रमाणीकरण में असफल हो जाएगा उन्हें मोबाइल ओटीपी आधारित पाक्सी के माध्यम से वितरण किया जाएगा.

 

 

पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को खाद्यान्न का वितरण

बलिया. जिला पूर्ति अधिकारी बलिया ने बताया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना अन्तर्गत अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को माह जुलाई 2022 के सापेक्ष वितरित होने वाले प्रति यूनिट 05 किग्रा (केवल चावल) खाद्यान्न का वितरण दिनांक 14-09-2022 से 20-09-2022 के मध्य निःशुल्क कराया जायेगा. जिन कार्डधारकों के अंगूठा ई-पॉस मशीन पर आधार प्रमाणीकरण में असफल हो जायेंगे उन्हें मोबाइल ओ०टी०पी० आधारित प्राक्सी के माध्यम से दिनांक 20-09-2022 को वितरण किया जायेगा.

 

जिला पूर्ति अधिकारी ने कहा कि जनपद के समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को सूचित किया जाता है कि वह माह जुलाई 2022 के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का खाद्यान्न दिनांक 14-09-2022 से 20-09-2022 के मध्य प्रति यूनिट 05 किग्रा (केवल चावल) खाद्यान्न निःशुल्क अपने उचित दर विक्रेता से प्राप्त करें. माह अगस्त 2022 में जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार विकास खण्डवार / उचित दर विक्रेताबार नोडल / पर्यवेक्षणीय अधिकारी की ड्यूटी वितरण हेतु लगायी गयी थी. उन्ही नोडल/पर्यवेक्षणीय अधिकारियों के द्वारा उक्त वितरण का पर्यवेक्षण सुनिश्चित किया जायेगा.

 

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’