पीड़ित कह रहे लूट, पुलिस का कहना मारपीट

सिकन्दरपुर(बलिया)। एलास गढ़ में बुधवार की रात नाव से आऐ आधा दर्जन असलहाधारी डकैतों ने दीनानाथ तुरहा के घर पर धावा बोलकर लूटपाट की. परिजनों को मारपीट कर आतंकित कर घर में रखे गहने व महिलाओं के शरीर से गहने उतरवा लिए. सूचना के बाद भी रास्ते पर लबालब पानी होने के कारण मौके पर पुलिस नही पहुंच पाई.गुरुवार को पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई के लिए गुहार लगाई. पुलिस छानबीन में घटना के दूसरा मोड़ देने में जुटी.

मिली जानकारी के अनुसार एलासगढ़ निवासी दीनानाथ तुरहा का परिवार बुधवार को खाना खाने के बाद सो गए. रात करीब 11 बजे 5 से 6 की संख्या में मुंह बंद असलहाधारी बदमाशों ने पीड़ित के घर पर धावा बोल दिए. बदमाशों की आहट पाकर परिजन जगे. तब तक बदमाशों ने दरवाजे पर सोये दीनानाथ व भोला पर असलहा सटाकर मारपीट कर घायल कर दिए. पहले मोबाइल छीनी फिर क्या घर में रखें कीमती गहने बर्तन समेट लिए. वहीं महिलाओं व युवतियों से बेदतमीजी करते हुए शरीर से गहने भी उतरवा दिए. जो उतारने में आनाकानी की उसके गहने जबरजस्ती झपटते हुए घंटों ताडव मचाया. जाते जाते धमकियां दी कि पुलिस को सूचना दी तो दोबारा आने पर जान से मारेगे. लूटपाट के बाद डकैत आराम से नाव सवार होकर वापस चले गए. पीड़ितों ने दूसरे के मोबाइल से रात को ही पुलिस को सूचना दी. लेकिन रास्ते में पानी होने के कारण पुलिस मौके पर पहुचने में नाकाम रही. पीड़ित अभी भी दहशत में है. अास पास के लोगो ने बताया कि बादमाशो के दहशत से पास जाने की किसी की हिम्मत नहीं पडी. इस संदर्भ में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष चंद्रभान यादव ने घटना को खारिज करते हुए कहा कि जांच में पता चला कि कोई इंजन लाद कर ले जा रहा कि पीड़ितों में से किसी ने टार्च जला दी जिससे मारपीट हुई है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’