बांसडीह, बलिया. एसपी राज करन नय्यर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बांसडीह पुलिस को सफलता मिली है.
गुरुवार को ऑपरेशन पाताल के तहत थाना बांसडीह के उ.नि. संतोष कुमार, उ.नि.रामाश्रय यादव मय फोर्स द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कच्ची शराब की खेप जा रही है. जिसमें अभियुक्त राजेश यादव पुत्र स्व. सीताराम यादव निवासी जयनगर पर्वतपुर थाना बांसडीह जनपद बलिया को समय करीब 11.20 बजे भोजपुरवा मार्ग पुलिया बहद ग्राम सारंगपुर के पास से गिरफ्तार किया गया.
अभियुक्त के कब्जे से 1 देशी तमंचा, .315 बोर, 2 जिन्दा कारतूस , .315 बोर तथा 40 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब बरामद हुआ.
अभियुक्त के विरूद्ध थाना बांसडीह पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभि0 का चालान मा. न्यायालय किया जा रहा है. वहीं मुकदमा दर्ज करते हुए मु.अ.सं.- 187/22 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना बांसडीह बलिया
2. मु.अ.सं.- 188/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना बांसडीह में कार्रवाई की गई.
अभियुक्तों में मुख्य रूप से राजेश यादव पुत्र स्व. सीताराम यादव निवासी जयनगर पर्वतपुर थाना बांसडीह हैं. बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम की सीओ बांसडीह प्रीति त्रिपाठी ने सराहना करते हुए कहा कि एस आई संतोष कुमार , रामाश्रय यादव , हे.का.जयराम वर्मा , हे.का. लाल बहादुर , का. सर्वेश पाण्डेय,का. सतीश कुमार क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे हैं. वहीं कोतवाल राजीव कुमार मिश्र ने कहा कि बांसडीह पुलिस अपने कार्यों में अनवरत लगी हुई है.
(बांसडीह संवाददाता रवि शंकर पाण्डेय की रिपोर्ट)
(बांसडीह संवाददाता रवि शंकर पाण्डेय की रिपोर्ट)