सांसद की पहल का विचार मंच ने खुले दिल से किया स्वागत

  • सांसद निधि से 2500000 रुपए देने की कर दी घोषणा
  • प्रत्येक वर्ष सांसद निधि से पांच-पांच लाख की धनराशि देते रहेंगे

दुबहर : आजादी के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद मंगल पांडे के पैतृक गांव नगवा स्थित उनके स्मारक पार्क के जीर्णोद्धार और सुंदरीकरण के लिए राशि की घोषणा के लिए मंगल पांडे विचार मंच के अध्यक्ष कृष्णकांत पाठक ने बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त को धन्यवाद दिया है.

नगवा ढाला स्थित मंगल पांडे विचार मंच की बैठक में उन्होंने कहा कि धन के अभाव में शहीद मंगल पांडे के पैतृक गांव स्थित स्मारक जर्जर होकर टूट रहा था. इसके लिए कई बार जिले के जनप्रतिनिधियों का भी ध्यान आकृष्ट कराया गया लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया.

उन्होंने बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त को जनपद वासियों की तरफ से धन्यवाद देते हुए कहा कि मंगल पांडे का बलिदान हम जनपद वासियों को हमेशा प्रेरणा देता रहता है. इनकी स्मृतियां संजोए रखना हमारा कर्तव्य है.

मंच अध्यक्ष ने कहा कि बाहर से आने वाले सैलानी भी मंगल पांडे के स्मारक की दुर्दशा देख तरह-तरह की बातें करते थे. इससे यहां के लोगों को बड़ी ग्लानि होती थी.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

बैठक में डॉक्टर हरेंद्र यादव, पन्नालाल गुप्ता, अरुण कुमार साहू, गणेश जी सिंह, विवेक सिंह, मोहन यादव, नीतीश पाठक, उमाशंकर पाठक, राजू मिश्र, अजय पांडे, रविंद्र तिवारी, ज्ञान प्रकाश मिश्र आदि भी मौजूद थे.(तस्वीर प्रतीकात्मक है.)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE