बलिया। नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ वाया बलिया- छपरा-हाजीपुर चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस का अक्टूबर माह से नंबर बदल जाएगा. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक बलिया-छपरा जंक्शन से होकर नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ के बीच चलने वाली दोनों राजधानी एक्सप्रेस अक्टूबर माह से नए नंबर से चलेगी.
डिब्रूगढ़ टाउन से नई दिल्ली जाने वाली 12435 अप राजधानी एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन चलती है. इस ट्रेन का 22 अक्टूबर 2018 से नया नंबर 20505 हो जाएगा. इसी प्रकार नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ टाउन के बीच चलने वाली 12436 डाउन राजधानी एक्सप्रेस का 21 अक्टूबर से नया नंबर 20506 डाउन हो जाएगा.
इसी प्रकार सप्ताह में एक दिन डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली 12235 अप राजधानी एक्सप्रेस का 18 अक्टूबर 2018 से नया नंबर 20503 हो जाएगा. वहीं नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ के बीच चलने वाली 12236 डाउन राजधानी एक्सप्रेस का 23 अक्टूबर से नया नंबर 20504 डाउन हो जाएगा.