बांसडीह, बलिया. सोमवार की सुबह पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव दुनियां को अलविदा कर गए। पार्थिव शहरी सैफई पहुंचते ही दिग्गजों का जमावड़ा हो गया।अन्त्येष्टि में पहुंच कर श्रद्धांजलि दी गई।
बलिया में भी जगह जगह शोक सभा का आयोजन हुआ। ऐसे में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी के विधासभा बांसडीह में भी सपाइयों ने विधानसभा अध्यक्ष हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में शोक सभा के बाद श्रद्धांजिल अर्पित की।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने नेताजी के समाजवाद के रास्ते पर चलकर ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वक्ताओं ने कहा कि नेताजी जैसे ब्यक्ति इस दुनिया मे बिरले ही पैदा होंगे। भारतीय राजनीति का एक सितारा इस दुनिया से चला गया। “जिसका जलवा कायम था उसका नाम मुलायम था”यह नारा जब तक समाजवाद रहेगा तब तक रहेगा। आज पूरा प्रदेश ही नही पूरा देश पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की निधन से शोकाकुल है।
श्रद्धांजलि सभा को डा हरिमोहन सिंह,रविन्द्र सिंह,यदुनाथ सिंह,धीरेंद्र बहादुर सिंह चुन्ना,उमेश मिश्र,संकल्प सिंह,प्रमोद जायसवाल,राकेश तिवारी,अभिषेक मिश्र,अरविंद केजरीवाल,बिजय कुमार गुल्लर,सुभाष ओझा,हैप्पी पांडेय,चन्द्रशेखर यादव,कमलाकर यादव,ओमप्रकाश यादव,जगमोहन यादव,सुरेंद्र यादव आदि रहे।
(बांसडीह संवाददाता रवि शंकर पाण्डेय की रिपोर्ट)