

बांसडीह/सिकंदरपुर(बलिया)।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बांसडीह चौराहा पर कोतवाली पुलिस ने वाहनों की सघन जाँच की. आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत वाहनों के झंडे, बैनर, पोस्टर आदि की जांच की गई तथा चार पहिया वाहनों के शीशे पर लगे फिल्म उतरवाए गये। वहीं दो पहिया वाहनों के कागजात
और डिग्गी की तलाशी ली गई. लगभग 6500 रुपया गाड़ियों से जुर्माने के रूप में वसूल किया गया.

उधर सिकंदरपुर पुलिस द्वारा अवैध रूप से चलने वाले दुपहिया एवं चार पहिया वाहनों की पुलिस द्वारा जांच की गई. यहाँ 2000₹ समन शुल्क वसूला गया.
