बैंड-बाजे के साथ निकली श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ की कलश यात्रा

दुबहर: क्षेत्र के विशुनपुरा बसरिकापुर गांव में 22 से 30 अक्टूबर तक होने वाले श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ की कलश यात्रा मंगलवार के दिन वैदिक मंत्रोच्चार की ध्वनियों के बीच गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी. कई गांवों के पुरुष-महिला भक्तजन हाथ में कलश लेकर गंगा घाट पर जयकारा लगाते हुए पहुंचे.

गंगा नदी से कलश में गंगाजल भरकर यज्ञ स्थल पर लाया गया. कलश यात्रा की शोभा हाथी, घोड़े, बैंड बाजा बढ़ा रहे थे. इसका नेतृत्व यज्ञ के मुख्य सन्त श्री हरिदास जी महाराज कर रहे थे. कलश यात्रा के यज्ञ मंडप में पहुंचने के बाद यज्ञ स्थल का विधिवत् भूमि पूजन किया गया. इसके बाद यज्ञ का शुभारंभ किया गया.

इस मौके पर हनुमान चौबे, दिलीप चौबे , बृजेश चौबे, रामनाथ ओझा, युगल ओझा, विनोद वर्मा, अवधेश खरवार, सर्वेश ओझा, राहुल सिंह, भीम गुप्ता, पुतुल चौबे, दिग्विजय पान्डेय, महंत वर्मा, बबलू चौबे, अजीत मिश्रा, अरुण सिंह, पूर्व प्रधान विजेंद्र दुबे आदि भी मौजूद थे. यज्ञ में रोज शाम को कथा प्रवचन के साथ रासलीला भी आयोजित होगा.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE