भारतीय कानून के बारे में किया जाएगा जागरूक, विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से 14 नवंबर तक कराए जाएंगे विभिन्न कार्यक्रम

बलिया. ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के संबंध में शुक्रवार को दीवानी न्यायालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव सिविल जज सर्वेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में बैठक हुई.  बैठक में 2 अक्टूबर से लेकर 14 नवंबर तक कार्यक्रम की ओर से होने वाले विभिन्न विधिक सेवा कार्यक्रमों पर चर्चा की गई.

सिविल जज श्री मिश्र ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनपद के लोगों को भारतीय कानून के प्रति जागरूक करना है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शासन, प्रशासन तथा विधि के छात्रों का भी सहयोग लिया जाएगा. इसके माध्यम से जनता को उनके अधिकार और दायित्वों के प्रति जागरूक किया जाएगा. अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस, यानि 2 अक्टूबर के अवसर पर इसकी शुरुआत हुई है. उन्होंने लोगों से आवाहन किया है कि इस महोत्सव के माध्यम से जागरूक होकर विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं का लाभ उठाएं.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’