


वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के अम्बा गांव में बुधवार को दोपहर में बदमाशों ने बंधन बैंक के कैशियर दीपक कुमार को गोली मारकर उसके बैग में रखे तकरीबन 1 लाख 70 हजार रुपये लेकर फरार हो गए. कैशियर को गोली मारने के बाद बदमाश शहर की तरफ भाग निकले. बताया जा रहा है कि बंधन बैंक के कैशियर दीपक कुमार उर्फ़ लालू प्रजापति छितौना से चौबेपुर जा रहे थे, तभी बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें गोली मारकर रुपये से भरा बैग लूटकर फ़रार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और चेकिंग प्रारंभ कर दी. घायल को स्थानीय लोगों के मदद से तत्काल शहर में स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिये भेजा गया.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पल्सर सवार तीन बदमाश थे और कैशियर के गर्दन में गोली मारने के बाद उसका बैग लेकर भाग गए. घायल कैशियर को पहड़िया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस द्वारा अभी स्पष्ट रूप से कुछ नहीं बताया गया है, लेकिन बदमाशों को पकड़ने के लिए कई जगहों पर घेरेबंदी कर चेकिंग की जा रही है.
