मधुबन से निर्दल प्रत्याशी उतारेगा वैश्य समाज

मऊ। अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा की जनपदीय समिति की बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा इस बिरादरी की उपेक्षा पर आक्रोश जताया गया. मालूम हो कि किसी भी राजनीतिक दल द्वारा चुनाव के दौरान टिकट बंटवारे में मद्धेशिया समाज के प्रति आबादी के अनुपात में न्याय नहीं किया गया है.

संगठन के मऊ जिलाध्यक्ष गिरीश गुप्ता ने बताया कि जनपदीय समिति द्वारा कम से कम एक सीट मधुबन विधान सभा क्षेत्र से अपने समाज के प्रत्याशी दोहरीघाट के पूर्व चेयरमैन गुलाब चंद गुप्ता को पूरे तन, मन, धन के सहयोग से चुनाव लड़वाया जाएगा. साथ ही उनकी जीत सुनिश्चित कर सभी दलों को एक आइना दिखाने के साथ पूरे प्रदेश के लिए मद्धेशिया समाज का एक सन्देश दिया जाएगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’