Covid19 – बलिया में 51 तो यूपी में 6318 केस बढ़े

सेंट्रल डेस्क

बृहस्पतिवार को जिला प्रशासन की ओर से जारी बुलेटिन में 51 नए कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि हुई है. इस आधार पर अब जिले में कुल संक्रमितों की तादाद 4904 हो गई है. 63 संक्रमितों का अब तक जिले में निधन हो चुका है. 4718 डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.

अब जिल में एक्टिव केस 664 है. इनमें 28 का उपचार जिला अस्पताल में और 13 का अन्य जनपद में चल रहा है. 614 होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 9 जेल आइसोलेशन में.

इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 3,36,294 पहुंच चुकी है. 24 घंटे के भीतर 6,318 पॉजिटिव केस बढ़े हैं, जबकि, 81 संक्रमितों की मौत हुई. राहत की बात है कि इस दौरान 4,715 लोग कोरोना को मात देकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए. राज्य में अब 68,235 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है. अब तक प्रदेश में 2,63,288 लोग ठीक हो चुके हैं. बुधवार को प्रदेश में 1,51,693 सैंपल्स की जांच की गई है. अब तक प्रदेश में कुल 80,89,882 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. सितंबर में अब तक कुल 23,02,964 सैंपल्स की जांच की गई है. प्रदेश की पॉजिटिविटी का प्रतिशत 4.7 रहा है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’