Covid19 – रविवार को बलिया में 65 और UP में 5,809 नए मामले सामने आए

बलिया लाइव सेंट्रल डेस्क

बलिया जिला प्रशासन की ओर से रविवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक बलिया जिले में 65 नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. इन्हें लेकर अब तक जिले में 5086 लोग संक्रमित हो चुके हैं. 27 संक्रमित रविवार को स्वस्थ घोषित किए गए. अब तक 4458 संक्रमित जिले में स्वस्थ घोषित हो चुके हैं.

जिले में कोरोना एक्टिव केस 567 है. और 63 संक्रमितों की अब तक मौत हो चुकी है. जनपदीय अस्पताल में 33 मरीज भर्ती हैं, वहीं 494 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. जेल आइसोलेशन में 9 और जनपद से बाहर 31 मरीज भर्ती हैं. एल-2 अस्पताल तैयार है, लेकिन उसे अभी चालू नहीं किया गया है. जनपद में अब कुल 407 कंटेनमेंट जोन हैं. इसमें सदर तहसील में 171, बैरिया में 24, बांसडीह में 91, सिकंदरपुर में 41, रसड़ा में 41, बेल्थरारोड में 39 कंटेनमेंट जोन हैं.

इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 5,809 नए मामले सामने आए हैं. 6,584 संक्रमित व्यक्ति इलाज के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. रिकवरी रेट 79.96% हो गया है. अब तक 5,047 संक्रमित लोगों की मौत हुई है. यूपी के अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक प्रदेश में इस समय 65,954 संक्रमित मामले हैं, जिसमें से 34,119 लोग होम आइसोलेशन में हैं. अब तक 1,82,242 लोगों ने होम आइसोलेशन का विकल्प लिया है, जिसमें से 1,48,123 लोगों की होम आइसोलेशन अवधि समाप्त हो चुकी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’