शिक्षा प्रेरकों की समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखूंगी : ऊषा राय

प्रेरक वेलफेयर एसोशियेशन के कार्यकारिणी का गठन भी हुआ

बैरिया (बलिय)। प्रेरकों की हितों की लड़ाई हर स्तर पर लड़ी जाएगी. इसके लिए मैं अपने सभी प्रेरक भाई-बहनों को आज ही आश्वस्त कर रही हूँ. उक्त उद्गार प्रेरक संघ के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष उषा राय के है. जो गुरुवार को स्थानीय बीआरसी परिसर में बैरिया ब्लाक के प्रेरकों के एक बैठक में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रही थीं.

उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में प्रेरकों का मानदेय इतना कम है कि उससे परिवार क्या उसका अपना खर्च भी नहीं चल सकता हैं. इसके बावजूद भी प्रेरक अपने कर्तव्य का निर्वहन बखूबी कर रहे हैं. चाहे वह बीएलओ की ड्यटी हो या चुनाव ड्यूटी हो या फिर जनगणना के काम. राय ने जोर देकर कहा कि प्रेरकों की समस्याओं के निदान व मानदेय बढ़ोतरी के लिए प्रदेश नेतृत्व के साथ मुख्यमंत्री से मिलकर पहल किया जाएगा.

इस अवसर पर प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन के संगठन के कार्यकारिणी का सर्व सहमति से चयन किया गया, जिसमें राजकिशोर चौधरी अध्यक्ष, विनीता मिश्रा उपाध्यक्ष, सरोज शर्मा मंत्री, राधिका देवी महामंत्री, दयाशंकर प्रजापति मुख्य सचिव, गोविंद शरण श्रीवास्तव सहायक सचिव, कमल किशोर श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष, संतोष कुमार शर्मा संरक्षक, राजेंद्र प्रसाद यादव संगठन मंत्री, पूनम मोर्या मीडिया प्रभारी, हरेंद्र नाथ सिंह सलाहकार, अब्दुल गफ्फार मार्गदर्शक, कृष्णा नंद सिंह व गीता यादव विशेष सदस्य मनोनीत किए गए.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’