इंतेजामियां उर्स कमेटी की ओर से उर्स का किया आयोजन

दुबहर, बलिया. क्षेत्र के दादा के छपरा, अखार स्थित बाबा चुप शाह वारसी की मजार पर बृहस्पतिवार की रात इंतेजामियां उर्स कमेटी की ओर से उर्स का आयोजन किया गया. इस मौके पर दूर-दराज से आए हिंदू- मुस्लिम के अलावा अन्य धर्म के लोगों ने बाबा की मजार पर चादर पोशी कर दुआ मांगी.

 

ज्ञात हो कि बाबा चुप शाह वारसी ने 1988 में पर्दा कर लिया था. तब से उनके चाहने वाले लोग प्रतिवर्ष उनकी मजार पर उर्स का आयोजन करते हैं.

उर्स इंतजामिया कमेटी के संरक्षक हाजी मौलाना अजहर हुसैन ने बाबा की मजार पर मिलाद- ए- पाक, सलातो- सलाम, चादर पोशी एवं कुरान ख्वानी की. सारी रात मजलिसी कौव्वाली का कार्यक्रम चलता रहा.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

 

शुक्रवार की सुबह कुल शरीफ के बाद गुलपोशी व सलातो- सलाम के बाद उर्स का समापन हुआ. समिति के सदर गुलाम रब्बानी एवं सचिव अख्तर अली वारसी ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया. मेला व्यवस्थापक गुप्तेश्वर पाठक ने अपने साथियों के साथ उर्स कमेटी का सहयोग किया.

 

इस अवसर पर ग्राम प्रधान जय कुमार सिंह, सेराज अहमद, पूर्व प्रधान सुनील सिंह, पूर्व प्रधान शमीम अंसारी, प्रधान अजय चौबे, मुख्तार वारसी, फिरोज अंसारी, नसीम वारसी, रणजीत सिंह, बब्बन विद्यार्थी, अजीत पाठक, त्रिलोकी राय, मुबारक वारसी, सोनू वारसी, कृष्णा राय, छोटेलाल गुप्ता, दयाशंकर राय, संतोष राय आदि मौजूद रहे।

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE