

–महायज्ञ से क्षेत्रीय जनों के दुखों का होगा अंत बढ़ेगी समृद्धि -बृजेश पाठक
दुबहर, बलिया. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बुधवार को श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के मंच से उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया. उपमुख्यमंत्री श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के कथा पंडाल में अपने निर्धारित समय से लगभग एक घंटा विलम्ब से पहुंचे.
उपमुख्यमंत्री मंच पर मौजूद श्रीमद्भागवत कथा के अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक वृंदावन से आए डॉक्टर श्री श्याम सुंदर पाराशर का माल्यार्पण कर स्वागत किया और आरती में प्रतिभाग किया.
उप मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए यज्ञ मंडप तथा कथा पंडाल में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे.
पुलिस अधीक्षक राम राजकरण नैय्यर स्वयं बागडोर अपने हाथ में लिए हुए थे. सीओ सिटी प्रीति त्रिपाठी सुरक्षाकर्मियों को दिशा निर्देशन देती देखी गई. इस मौके पर कई जनपद के कई थानों की फोर्स मौजूद रही.

उपमुख्यमंत्री श्री पाठक ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि मैं इस यज्ञ के प्रणेता लक्ष्मीप्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के प्रति आभार व्यक्त करता हूं जिनके प्रयास से भृगु क्षेत्र के गंगा तट पर विशाल आध्यात्मिक आयोजन हो रहा है. इस आयोजन से यहां के जनता के दु:खो़ं का निवारण तो होगा ही साथ ही सुख संपत्ति में समृद्धि भी होगी. जीयर स्वामी द्वारा चलाए जा रहे संस्कृत स्कूली अभियान को उत्तर प्रदेश सरकार हर संभव मदद करेगी.
उपमुख्यमंत्री ने राज्यसभा सांसद नीरज शेखर एवं परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निमंत्रण पर इतने बड़े आध्यात्मिक महायज्ञ में आने का सुअवसर प्राप्त हुआ. उन्होंने जीयर स्वामी से उनके प्रवास स्थल पर बातचीत भी की. उन्होंने यज्ञ मंडप में पूजा के दौरान यज्ञ स्थल पर पहुंचकर दीप जलाकर पूजा अर्चन किया.
इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश साहू, विधायिका केतकी सिंह, पूर्व विधायक भगवान पाठक, पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी, चंद्र प्रकाश पाठक, सुनील सिंह, विमल पाठक, विनोद पाठक, गोविंद पाठक, आदर्श पाठक, घनश्याम पांडे कमलेश पांडे, रमेश पांडे, अमित दुबे, पंडित अश्वनी कुमार उपाध्याय, कमलेश सिंह, ब्रजेश पाठक, अनिल तिवारी, शशिकांत सिंह, पप्पू सिंह, मनीष पाठक, धनीष पाठक आदि ने उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया.
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)