उपजिलाधिकारी के आश्वासन पर छोड़ा
बाँसडीह (बलिया)। अपर तहसीलदार बाँसडीह द्वारा वादकारियों व अधिवक्ताओं से वाद निपटारे के लिये खुलेआम पैसे की मांगने का आरोप लगाते हुए नाराज अधिवक्ता संघ ने गुरुवार को उनके चेम्बर में ही बंधक बना लिया. उपजिलाधिकारी अनिल कुमार चतुर्वेदी व तहसीलदार मुकेश सिंह ने मौके पर पहुँचकर दोनों के बीच मध्यस्तथा कर अपर तहसीलदार दूधनाथ राम को बंधक से मुक्त कराया. वही अधिवक्ता संघ बाँसडीह के अध्यक्ष महेश प्रताप सिंह ने कहा कि वाद निस्तारण करना उनकी नैतिक जिमेदारी है. लेकिन अपर तहसीलदार बांसडीह द्वारा इस तरह खुलेआम वादकारियों व अधिवक्ताओं से पैसे की मांग करना न्यायपालिका व लोकतंत्र पर कुठारा घात है. जिसे अधिवक्ता संघ किसी भी कीमत पर वर्दास्त नही करेगा. इसी के साथ ही अध्यक्ष महेश प्रताप सिंह ने शासन से यह मांग किया कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को अविलम्ब तहसील से हटाया जाए. अगर हमारी मांग पूरी नही हुई तो हम आंदोलन करने को बाध्य होंगे. इस मौके पर मनीष सिंह, राजेन्द्र प्रताप सिंह, सुरेंद्र यादव, धनेश दुबे, कृपाचरण शुक्ल, ददन साहनी, प्रमोद, सतेंद्र चौरसिया अनिल पांडेय आदि रहे.