यूपीपीसीएस : शुरुआत के दो दिन का इंटरव्यू स्थगित

प्रयागराज से आलोक श्रीवास्तव

उत्तर प्रदेश में 10 जुलाई की रात 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक यानी 55 घंटे का लॉक डाउन शुरू हो गया है. इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ( यूपीपीएससी ) ने पीसीएस-2018 के शुरुआती दो दिनों यानी 13 एवं 14 जुलाई को प्रस्तावित साक्षात्कार स्थगित कर दिए हैं. इंटरव्यू अब 15 जुलाई से शुरू होंगे. 13 एवं 14 जुलाई को स्थगित किए गए इंटरव्यू अब 10 एवं 11 अगस्त को होंगे.

यूपीपीएससी के सचिव जगदीश की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि 10 जुलाई को रात 10 बजे से 13 जुलाई को सुबह पांच बजे तक घोषित लॉक डाउन के प्रतिबंधों के कारण 13 जुलाई को प्रस्तावित साक्षात्कार अब  10 अगस्त और 14 जुलाई को प्रस्तावित साक्षात्कार 11 अगस्त को होगा, जिन अभ्यर्थियों का 13 व 14 जुलाई को इंटरव्यू स्थगित हुआ है वो पुराने इंटरव्यू लेटर के साथ निश्चित समय, स्थान और वांछित अभिलेखों के साथ उपस्थित होंगे.

सचिव के अनुसार साक्षात्कार की अन्य सभी शर्तें यथावत रहेंगी. पीसीएस के 984 पदों पर भर्ती के लिए 2669 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में शामिल होना है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

परिणाम 25 अगस्त से पहले आने की है उम्मीद

पीसीएस-2019 की मुख्य परीक्षा 25 अगस्त से प्रस्तावित है. अभ्यर्थी मांग कर रहे हैं कि इस परीक्षा के आयोजन से पहले पीसीएस-2018 का अंतिम चयन परिणाम घोषित कर दिया जाए, ताकि पीसीएस-2019 में स्पर्धा कुछ कम हो और अभ्यर्थियों के लिए चयन के अवसर बढ़ सकें. इंटरव्यू भले ही चार दिन विलंब से पूरा होगा, लेकिन परिणाम 25 अगस्त से पहले आने की उम्मीद बरकरार है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE