बलिया में यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला शुरू, महिलाओं और किसानों को मिलेगा नया बाजार

Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/BalliaLIVE

आशीष दूबे, बलिया

बलिया। यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला- 2025 का ऑफिसर्स क्लब में गुरुवार को प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। यह मेला 09 से 18 अक्टूबर तक चलेगा।

मुख्य अतिथि एवं प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में 2014 से देश ने जो प्रगति की है, उसने असंभव को संभव कर दिखाया है। देश में एक करोड़ से अधिक स्वयं सहायता समूह सक्रिय हैं, जिनसे 10 करोड़ से अधिक महिलाएं जुड़ी हुई हैं। जनधन योजना के तहत 54 करोड़ गरीब परिवारों के खाते खोले गए, जिनमें ₹2 लाख का जीवन बीमा भी जोड़ा गया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से संचालित सभी योजनाओं जैसे वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन आदि का लाभ अब सीधे इन खातों के माध्यम से पहुंच रहा है।

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

उत्तर प्रदेश सरकार ने स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के हर जिले में विशेष मेलों के आयोजन की योजना बनाई है। इन मेलों के माध्यम से ग्रामीण और शहरी कारीगरों, किसानों, और स्वयं सहायता समूहों को अपने उत्पाद सीधे बाजार तक पहुंचाने का अवसर मिलेगा। यह पहल ‘डबल इंजन सरकार’ के आत्मनिर्भर भारत के विजन को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

इन मेलों में ऑर्गेनिक खेती, मिलेट्स (मोटा अनाज), हस्तशिल्प, घरेलू उत्पाद, और महिलाओं द्वारा निर्मित वस्तुओं को प्रदर्शित किया जाएगा। यह न केवल स्थानीय उत्पादों को एक नया बाजार देगा, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान भी दिलाएगा।

प्रदेश सरकार की पहल से अब तक उत्तर प्रदेश के 17 से अधिक पारंपरिक उत्पादों को जीआई टैग मिल चुका है। इनमें गाजीपुर, बलिया, मिर्जापुर और बनारस जैसे जिलों के उत्पाद भी शामिल हैं, जो अब वैश्विक स्तर पर पहचान बना रहे हैं। हाल ही में नोएडा में आयोजित उत्तर प्रदेश ट्रेड फेयर में विदेशी निवेशकों और खरीदारों ने प्रदेश के उत्पादों में गहरी रुचि दिखाई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2047 तक भारत को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया जाए, जिसमें उत्तर प्रदेश की केन्द्रिय भूमिका होगी। इन मेलों के माध्यम से एफपीओ (किसान उत्पादक संगठन) और स्वयं सहायता समूहों को मजबूती मिल रही है, जिससे महिलाएं और किसान आर्थिक रूप से सशक्त हो रहे हैं।

 

प्रभारी मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग द्वारा चयनित 12 किसानों को सरसों मिनीकिट का वितरण किया गया, जिससे उन्हें आगामी रबी सीजन में उन्नत बीज का लाभ मिलेगा। साथ ही जिला खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा नि:शुल्क विद्युत चालित चक चार लाभार्थियों को वितरित की गई।

इसके अतिरिक्त पगमिल योजना के अंतर्गत एक लाभार्थी को टूलकिट वितरण प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया, जिससे वह आत्मनिर्भर होकर अपना व्यवसाय शुरू कर सके। जिला उद्योग विभाग द्वारा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत लाभार्थी को ₹5 लाख की धनराशि का चेक वितरित किया गया। इस सहायता से लाभार्थी अपना उद्योग प्रारंभ कर सकेगा, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार का भी सृजन होगा। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, सीडीओ ओजस्वी राज, जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/
Threads: https://www.threads.net/@ballialive

 

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.

https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE