24 घंटे में घाघरा नदी के जलस्तर में करीब 2 फीट की वृद्धि

सिकंदरपुर (बलिया)। क्षेत्र में घाघरा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच नदी बीच उभरे बालू के टीले नदी जल में समाहित होते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में नदी के जलस्तर में करीब 2 फीट की वृद्धि हुई है. गोपिया बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण घाघरा का जलस्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है. जलस्तर बढ़ने से घाघरा उफना चुकी है.

इसे भी पढ़ें – 

नदी का पानी जिस तेजी से बढ़ रहा है, उससे अंदाजा लगता है कि बढ़ाव इसी प्रकार जारी रहा तो अगले 48 घंटों में पानी पेटे से बाहर निकल ऊपरी भाग के खेतों में फैलने लगेगा. दियारा सीसोटार, लीलकर एवं कठौड़ा के किसानों ने बताया कि नदी के जल स्तर में वृद्धि से तत्कालिक रूप से न तो कोई परेशानी न हीं किसी तरह की क्षति है. हां, नदी का जल पेटे से बाहर आने पर तटवर्ती क्षेत्रों में कटान के साथ ही फसलों की बर्बादी संभव है.

लेटेस्ट अपडेट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’