उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 22 दिसंबर को

बलिया : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपीटीईटी- 2019 जनपद स्तर पर प्रथम पाली में कुल 26 परीक्षा केंद्रों और द्वितीय पाली में 11 परीक्षा केंद्रों पर करायी जायेगी. जनपद में 22 दिसंबर को प्राथमिक स्तर (कक्षा-5) प्रातः 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक कुल-26 परीक्षा केंद्र पर तथा प्राथमिक स्तर (कक्षा-8) अपराह्न 02:30 बजे से शाम 05 बजे तक कुल-11 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.

अपर जिला मजिस्ट्रेट रामआसरे ने बताया है कि जनपद में धारा 144 दंड प्रक्रिया संहिता लागू है. जिसमें 200 मीटर के दायरे में फोटोस्टेट मशीन की दुकानें, कॉमन सर्विस सेंटर, जन सेवा केंद्र, साइबर कैफे आदि उक्त अवधि को प्रातः 06 बजे से सायं 06 बजे तक बंद रहेंगे.

परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, नोटबुक, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स/डिवाइस या अन्य कोई ऐसी सामग्री लेकर न तो आएगा और न ही परीक्षा केंद्र में बैठेंगे. परीक्षा केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक, नामित पर्यवेक्षक एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी कैमरा युक्त मोबाइल फोन/स्मार्टफोन नहीं ले जायेंगे.

केंद्र व व्यवस्थापक, पर्यवेक्षक एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्र पर अपने साथ ऐसा मोबाइल फोन ले जा सकते हैं जो सामान्य कीपैड वाला, कैमरा रहित फोन हो. उक्त आदेश का उल्लंघन भारतीय दंड विधान की धारा 188 के अंतर्गत दंडनीय अपराध होगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’