खाली ​पड़ी ग्राम प्रधान और पंचायत सदस्यों की सीटों पर मतदान 20 दिसंबर को, 21 दिसंबर को मतगणना

बलिया. जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) अदिति सिंह ने बताया है कि जनपद के ग्राम पंचायतों में सदस्य ग्राम पंचायत एवं प्रधान ग्राम पंचायत के वैधानिक रूप से रिक्त पदों/स्थानों, जो मा0 न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित न हो, पर उप निर्वाचन निम्न समय सारणी के अनुसार कराया जाएगा. जिसमें नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर को पूर्वान्ह 10 बजे से अपराह्न 04 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा 13 दिसंबर को पूर्वान्ह 10 बजे से कार्य की समाप्ति तक, उम्मीदवारी वापस लेना 14 दिसंबर को पूर्वाह्न 10 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक, प्रतीक आवंटन 14 दिसंबर को अपरान्ह 03 बजे से कार्य की समाप्ति तक, मतदान 20 दिसंबर को प्रातः 08 बजे से अपराह्न 05 बजे तक एवं मतगणना 21 दिसंबर को प्रातः 08 से कार्य की समाप्ति तक होगा.

 

उप निर्वाचन के लिए नामांकन पत्रों की विक्रय, नामांकन पत्रों के दाखिल करने, उनकी जांच करने, उमीदवारी वापस लेने तथा चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य संबंधित विकासखंड मुख्यालय पर होगा. मतदान ग्राम पंचायत के निर्धारित मतदान केंद्र/स्थलों पर होगा तथा मतों की गणना एवं परिणाम की घोषणा विकासखंड पर की जाएगी.

 

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’