श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ में बलिया पहुंचेंगे यूपी के डिप्टी सीएम

दुबहर, बलिया. उत्तर प्रदेश की पावन धारा भृगु क्षेत्र में चल रहे लक्ष्मी प्रपन्नाचार्य त्रिदंडी स्वामी के परम शिष्य जीयर स्वामी के चतुर्मास व्रत एवं श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ में यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बुधवार को बलिया पहुंच रहे हैं.

 

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का बलिया आगमन 5 अक्टूबर दिन बुधवार को दोपहर में होगा.वे 12:10 पर हेलीपैड पुलिस लाइन पहुंचेंगे12:15 पर पुलिस लाइन से वीआईपी कार द्वारा बयासी नगवा सीमा पर श्री जनेश्वर मिश्रा सेतु के निकट चल रहे जीयर स्वामी के चतुर्मास व्रत स्थल पर श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में भाग लेंगे. दोपहर 1:10 पर बलिया के लिए वीआईपी कार द्वारा प्रस्थान करेंगे.  एक बजकर पच्चीस मिनट (1:25) पर पुलिस लाइन बलिया हेलीपैड पर पहुंचेंगे और 1:30 पर राजकीय हेलीकॉप्टर द्वारा लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे.

 

श्री बृजेश पाठक के स्वागत की जनपद में जोरदार तैयारी चल रही है. भाजपा के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने बताया कि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह,  उप मुख्यमंत्री के आगमन के लिए स्वयं मौजूद रहेंगे. उत्तर प्रदेश के अन्य मंत्रियों के भी इस अवसर पर उपस्थित रहने की संभावना व्यक्त की गई है.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’