यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं रद्द, जुलाई के दूसरे हफ्ते में हो सकती हैं 12वीं की परीक्षाएं

कोरोना महामारी की वजह से उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। इस बार 10वीं कक्षा के छात्रों को बिना परीक्षा के ही 11वीं कक्षा में प्रमोट किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने जानकारी दी है कि यह फैसला मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हुई बैठक में लिया गया।

वैसे 10वीं की परीक्षाएं रद्द हो जाने की अटकलें पहले से लगाई जा रही थीं लेकिन इस पर आखिरी फैसला मुख्यमंत्री योगी को करना था। उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया कि 10वीं कक्षा की परीक्षा को रद्द करनेके साथ ही इस बात का भी फैसला हुआ है कि अगर परिस्थितियां सामान्य रहीं तो 12वीं कक्षा की परीक्षाएं जुलाई के दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएंगी

उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षाएं होंगी तो पूर्व की तरह इस वर्ष भी 15 कार्य दिवसों में कराई जाएंगी। प्रश्नपत्र की अवधि को 3 घंटे की बजाय मात्र डेढ़ घंटे रखा जाएगा. छात्रों को प्रश्नपत्र में दिए गए 10 प्रश्नों में से किन्ही 3 प्रश्नों का उत्तर देने की स्वतंत्रता होगी।

छात्रों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए इस वर्ष केंद्रों की संख्या में वृद्धि की गई है।

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE