शिक्षक विनोद कुमार सिंह का असामयिक निधन, शोकसभा

हल्दी (बलिया)। ब्लाक संसाधन केन्द्र बेलहरी पर शिक्षकों की बैठक शनिवार को हुई, जिसमें समायोजिक शिक्षक विनोद कुमार सिंह के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया. वे प्राथमिक विद्यालय हृदयचक पर सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे. कुछ दिनों से पीलिया रोग से ग्रसिथ थे. इनका इलाज वाराणसी एवं बाद में नई दिल्ली में चल रहा था. शोकसभा में दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन रखा गया.

शोकसभा में सह समन्वयक ब्रजकिशोर पाठक, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष अजेयकिशोर सिंह, सह समन्वयक सुरेन्द्र नाथ सिंह, जयप्रकाश सिंह, मीरा सिंह, आशा गुप्ता, कमला सिंह, लक्ष्मण यादव, रविभूषण सिंह, संतोष सिंह, उदयभान सिंह, रमाकांत ओझा, मंजूर हुसैन, नीतू उपाध्याय, अर्चना सिंह, अशोक सिंह, संजय कुमार मिश्र, ज्ञानेश्वर नाथ श्रीवास्तव, गोल्डी सिंह, कुंवर सुरेश सिंह, सुनीता रानी, सारिका पाण्डेय, शिक्षक संघ के मंत्री अजय कुमार मिश्र, गीता ओझा, राजेश यादव, सुनील पाण्डेय, मनीष कुमार, देवांती देवी, संगीता देवी, सबिता, अखिलेश शर्मा, अमित कुमार पाण्डेय आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’