केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह नौ को बलिया में

बलिया। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह का आगमन जनपद में 09 नवम्बर को हो रहा है. प्रभारी अधिकारी (वीआईपी) ने बताया कि गृह मंत्री एयरपोर्ट वाराणसी से 09 नवम्बर को साढ़े 11 बजे प्राइवेट हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर 12 बजे हेलीपैड टाउन पालिटेक्निक पर आएंगे. वे दोपहर 12 बजे से साढ़े 12 बजे तक टाउन पालिटेक्निक मैदान में जन सभा को संबोधित करेंगे.

http://pinakpost.com/prime-ministar-coming-on-14th-in-gazipur/

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’