नगरा,बलिया. नगरा थाना क्षेत्र के गोठाई चट्टी पर रविवार की रात बदमाशों ने एक दवा दुकानदार पर फायरिंग कर दी जिसमें वह बाल बाल बच गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की. घटना को पुलिस संदिग्ध मान रही है.
थाना क्षेत्र के सोनाडी निवासी जितेंद्र तिवारी की गोठाई चट्टी पर मेडिकल स्टोर है. रविवार को रात को 8 बजे वह अपनी दुकान बन्द कर रहे थे तभी बाइक सवार तीन बदमाश उन्हें लक्ष्य कर गोली चला दिए. गोली उनके बगल से गुजरते हुए दीवार में जा लगी. बदमाश उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए गड़वार की तरफ भाग गए.
पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना किया. पुलिस घटना को संदिग्ध मानकर छानबीन में जुट गई है. (नगरा से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)