सीओ के नेतृत्व में हल्दी पुलिस ने पकड़ी अवैध देशी शराब, ठेकेदार सहित तीन पर मुकदमा दर्ज

हल्दी,बलिया. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देश पर अपराध पर अंकुश लगानेवाला के लिए चलाए जा रहे अभियान में हल्दी पुलिस को रविवार की रात बड़ी सफलता मिली है तो वही शराब माफियाओ में दहशत बना हुआ है. स्थानीय पुलिस ने एन एच -31 से सटे बेलहरी गाँव से रविवार की रात की 111 पेटी (994.6 लीटर) देशी शराब के साथ दो लोगो को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर  जेल भेज दिया. तो वही संबंधित ठीकेदार पर भी मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

थानाध्यक्ष हल्दी सुरेश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर मैं अपने चालक अमित कुमार सिंह व का० प्रवेश चौहान के साथ वांक्षित अपराधियो के धर-पकड़ में क्षेत्र में निकला था. कि गायघाट डाकबंगले के पास क्षेत्राधिकारी बैरिया अशोक कुमार मिश्र मिले. अभी हमारी बात चीत चल ही रही थी, कि रात करीब पौने बारह बजे मुखबिर से सूचना मिली कि देश शराब बेलहरी के ठेकेदार पाण्डेयपुर मिश्र,कोतवाली, बलिया निवासी अशोक कुमार मिश्र अपने सेल्समैन द्वारा लाइसेंस की आड़ में अवैध देशी शराब एनएच 31 से 600 मीटर दूर जितेंद्र पाठक के कमरे से विहार भेजी जा रही है. जो सेल्समैनो की मदद से बिहार में ऊँचे दामों में बेची जाती है. सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी बैरिया के नेतृत्व में मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुच गए।वहा दो व्यक्ति कमरे के सामने दिखाई दिए जो पुलिस को देखकर भागने लगे। वो जिन्हें पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ किया. पकड़े गए व्यक्तियों ने अपना नाम गोविंदा कश्यप पुत्र लक्ष्मण प्रसाद,निवासी ग्राम डुमरी,थाना बांसडीह रोड, जिला बलिया तथा दूसरे ने अनिल कुँवर,पुत्र लक्ष्मण कुँवर,निवासी डुमरी,थाना सेमरी,जिला बक्सर,बिहार बताया।पुलिस ने जब उनके साथ कमरे की तलाशी ली तो 111 पेटी(994.6लीटर) देशी शराब मिला. पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को शराब सहित थाने ले आयी।पुलिस द्वारा पूछ ताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि ठेके के मालिक के कहने पर हम लोग बिहार ले जाकर अधिक दामो पर शराब बेचते है।पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को आबकारी अधिनियम 60(1)/63/64 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर सोमवार की सुबह न्यायलय भेज दिया।तथा लाइसेंस धारक अशोक कुमार मिश्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है.

(हल्दी संवाददाता आरके  की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’