अनियंत्रित कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, कई घायल

road accident

दुबहर, बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर ढाला के पास गुरुवार की देर रात्रि अनियंत्रित कार ने ई-रिक्शा व टेंपो में जोरदार टक्कर मार दिया।
प्राप्त सूचना के अनुसार बैरिया की तरफ से तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बलिया की तरफ से सवारी लेकर आ रही ई रिक्शा व ऑटो में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे ई रिक्शा के परखच्चे उड़ गए तथा टेंपो में जोरदार धक्का लगा। जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। चीख-पुकार सुन आसपास के लोगों ने ई-रिक्शा व टेंपो में फंसे यात्रियों को आनन-फानन में निकालकर जिला अस्पताल भिजवाया।

 

टक्कर मारने के बाद कार चालक गाड़ी लेकर भागना चाहा लेकिन किसी कारणवश उदयपुरा ढाला पर कार चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। किसी ने घटना की सूचना दुबहर थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा को फोन द्वारा दिया। सूचना पाकर तत्काल मौके पर स्थानीय थानाध्यक्ष दल बल के साथ पहुंचे तथा घायलों को जिला अस्पताल जाकर हालचाल लिया।

 

ई-रिक्शा सवार घायल व्यक्तियों में हल्दी थाना क्षेत्र के परसिया निवासी अक्षय सिंह उम्र लगभग 56 वर्ष तथा उनकी पत्नी राजमणि देवी उम्र लगभग 52 वर्ष, विश्वनाथ सिंह उम्र लगभग 50 वर्ष तथा उनकी पत्नी अंजू देवी 46 वर्ष गंभीर रूप से घायल थे। गंभीर रूप से चारों घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। तथा हल्का फुल्का चोट लगे व्यक्ति को अस्पताल द्वारा इलाज कर घर भेज दिया गया।

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’