बाइक को टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार कार दुकान में घुसी, 6 लोग घायल, 3 गंभीर

बैरिया,बलिया. एनएच 31 पर मांझी की तरफ से आ रही बेकाबू कार ने शनिवार को मठ योगेंद्र गिरी चट्टी पर बाइक को टक्कर मार दी इसके बाद दुकान में  जा घुसी. इससे आधा दर्जन दुकानदार व  राहगीर घायल हो गये. आनन फानन मे लोगों ने सभी घायलों को सोनबरसा अस्पताल पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने महिला समेत तीन लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. सूचना पर पहुंची बैरिया पुलिस ने कार व बाइक को कब्जे में ले लिया है.

जानकारी के अनुसार कार को सहतवार थाना क्षेत्र के  बेउर निवासी हिमांशु सिंह (25 वर्ष) चला रहा था. तेज रफ्तार कार ने मठ योगेन्द्र गिरी चट्टी पर बैरिया की ओर से आ रहे बाइक सवार अभय कुमार सिंह (24 वर्ष) को टक्कर मारी और चट्टी पर स्थित दुकान में जा घुसी. कार की टक्कर से कर्ण छ्परा निवासी बाइक सवार अभय घायल हो गये और उनकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

 

कार के दुकान में घुसने से मठ योगेन्द्र गिरी निवासी पागल साह( 60 वर्ष) ,गर्जन पासवान (72 वर्ष) ,सुरेन्द्र वर्मा (56 वर्ष) ,कलावती देवी (47 वर्ष) घायल हो गए. कार चालक हिमांशु सिंह और अरमान अली (26 वर्ष) भी घायल हो गये. सभी का इलाज सोनबरसा अस्पताल में हुआ. प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीरावस्था मे हिमांशु सिंह ,गर्जन पासवान ,कलावती देवी को चिकित्सको ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. बाइक व कार पुलिस के कब्जे में है.

(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE