चांददियर में पिकअप की चपेट में आने से चाचा-भतीजा की मौत

बैरिया : स्थानीय थानान्तर्गत एनएच-31 पर चांददियर में शुक्रवार को देर रात पिकअप की चपेट में आए दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए.

मौके पर पहुंचे चांददियर चौकी प्रभारी रवीन्द्र राय ने दोनों घायलों को सीएचसी सोनबरसा भिजवाया. चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. बैरिया पुलिस शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार बाइक सवार शुक्रवार को शाम करीब नौ बजे बाइक से बिहार की ओर जा रहे थे. चांददियर मे सामने से आ रही पिकअप की चपेट में आ गये.

दोनों की पहचान धीरज सिंह (32) और विकेश सिंह(18) निवासी ढेर सारी थाना रीविलगंज सारण बिहार के रूप में उनके टोला शिवन राय के रिश्तेदारों ने की.

दोनों चाचा भतीजा थे. वे किसी कार्य से आए थे और वापसी मे दुर्घटना के शिकार हो गये.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’