![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
सिकन्दरपुर (बलिया)। क्षेत्र के बंसी बाजार चट्टी के समीप गुरुवार को देर शाम असंतुलित होकर बाइक पलट गई, जिससे उस पर सवार अजय कुमार राजभर (30) निवासी कठौड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज हेतु से उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अजय बाइक से बेल्थरा की तरफ से घर जा रहा था, वह जैसे ही बंशी बाजार चट्टी के समीप पहुंचा की बाइक अचानक असंतुलित होकर पलट गई. जिससे सड़क पर गिर कर वह गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने इलाज हेतु अजय को तत्काल सीएचसी सिकंदरपुर पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.