
बेल्थरारोड,बलिया. उभाँव पुलिस का एक हैरान कर देना वाला कारनामा सामने आया है और इससे पुलिस की खासी किरकिरी हो रही है. दरअसल पुलिस ने एक चार पहिया वाहन का चालान काट दिया और वह भी हेलमेट लगाए बिना गाड़ी चलाने का.
पुलिस की तरफ से जो चालान काटा गया है उसमें साफ-साफ लिखा है कि जिस वाहन के लिए चानाल काटा गया है वह वाहन कार है लेकिन चालान काटने की वजह दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं पहना गया बताया गया है.
वाहन के मालिक नितिन वर्मा पुत्र ओमप्रकाश वर्मा ने बताया कि उनकी कार का चालान 24 जुलाई को वाहन चेकिंग के दौरान हुआ था. उनकी कार रोक कर वाहन का रजिस्ट्रेशन पेपर मांग गया. वाहन स्वामी ने अपने वाहन का सारा पेपर दिखाया उसके बाद उसको जाने का कहा गया. थोड़ी देर बाद मोबाइल नम्बर पर मेसेज आता है कि चार पहिया वाहन चलाते समय चालक ने हेलमेट ना पहनने का चालान काटा गया है.
यह मैसेज देख नितिन वर्मा हैरान हो गये . उभांव पुलिस राजस्व वसूली करते समय यह नहीं देख रही है कि मोटरसाइकिल का चालान किया जा रहा है या चार पहिया वाहन का, उसे तो बस चालान काट कर राजस्व वसूली करने से मतलब है.
यह गलती से भी हुआ है तो भी यह गंभीर है क्योंकि इस तरह की गलती नहीं होती तो पुलिस मानने को भी तैयार नहीं होती कि उसने गलत चालान काटा है.
(उभांव से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)