रसड़ा(बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव में शौच करने गयी 17 वर्षीय किशोरी के साथ गांव के ही दो युवकों द्वारा मंगलवार की सांय दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता की माँ की तहरीर पर पुलिस ने युवकों पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी. आरोपी युवक फरार हैं. पीड़िता की माँ ने तहरीर में आरोप लगाया है की मेरी 17 वर्षीय पुत्री सांय साढ़े 6 बजे शौच करने गयी थी. गांव के ही दो युवक(नामजद) मेरी पुत्री को मुंह दबाकर अरहर के खेत में ले जाकर दुष्कर्म किये. जाते जाते धमकी भी दिये की अगर किसी से कहोगी जान से मार दिया जायेगा. किशोरी घर आकर आप बीती बताई. तहरीर पर पुलिस विभिन्न घाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर किशोरी को पुलिस अभिरक्षण में मेडिकल मुआवना के लिये भेज दिया. दोनों आरोपी फरार है.